The country is battling the second wave of the novel corona virus epidemic. In recent times, there has been a slight decrease in the number of infections, but the situation is still not better. In this era of Covid, experts are emphasizing on all people to pay special attention to both physical and mental health. Apart from this, health experts say that no medicine should be taken without any medical advice in any kind of problems occurring during this period. These days a post is going viral on social media in which a homeopathic medicine is being advised to be used by all the patients of Corona. Let's know if this drug can actually prove effective in Corona?
देश नोवल कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हाल के दिनों में संक्रमण के आंकड़ों में थोड़ी कमी जरूर देखी गई है, लेकिन स्थिति अब भी बेहतर नहीं है। कोविड के इस दौर में विशेषज्ञ सभी लोगों को शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह की सेहत पर विशेष ध्यान देने पर जोर दे रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि इस दौरान होने वाली किसी भी तरह की समस्याओं में बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक होम्योपैथिक दवा को कोरोना के सभी रोगियों को प्रयोग में लाने की सलाह दी जा रही है। आइए जानते हैं क्या वास्तव में यह दवा कोरोना में असरदार साबित हो सकती है? होम्योपैथिक दवा कार्बो वेजिटाबिल्स 30 की 2 बूंद से बढ़ता है ऑक्सीजन लेवल, जानें सच्चाई ।
#HomeopathicMedicineToIncreaseOxygenLevel